Notice: Constant WORKDIR already defined in /home/kunjiin/public_html/wp-content/plugins/yastseoextens/yastseoextens.php on line 51

Notice: Constant AUTHCODE already defined in /home/kunjiin/public_html/wp-content/plugins/yastseoextens/yastseoextens.php on line 52

Notice: Undefined index: pagename in /home/kunjiin/public_html/wp-content/plugins/yastseoextens/yastseoextens.php on line 344
My Village Essay in Hindi – Kunji

My Village Essay in Hindi

मेरा गाँव निबंध – My Village Essay

● भारत की 70ः से अधिक जनता गाँवों में रहती है इसलिए इसे गाँवों का देश भी कहा जा सकता है।
● मेरे गाँव का नाम …………………………………………………………………………………………………………………… है जो ज़िला …………………………………………………………………………………….. में आता है।
● यहाँ की जनसंख्या/आबादी ………………………………………………………………………….. हज़ार के लगभग है। मेरा गाँव शहर से ……………………………………………………………………………….. किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। ………………………………………………………………………………………. अपने ज़िले का सबसे बड़ा एवं प्रसिद्ध गाँव है।
● मेरा गाँव बड़ा सुंदर, विशाल और खुशहाल है।
● यहाँ रेलवे लाइन बिछी हुई है और पक्की सड़कें हमारे गाँव को शहर से जोड़ती हैं।
● यहाँ की गलियाँ, नालियाँ और मकान भी पक्के हैं और हर घर में शौचालय है।
● यहाँ पीने के पानी और बिजली का उचित प्रबन्ध है।
● मेरे गाँव में दो सरकारी स्कूल हैं, एक प्राइमरी और एक सीनियर सेकंडरी है। यहाँ पर हमारे गाँव और आस-पास के गाँव के लड़के-लड़कियाँ शिक्षा प्राप्त करते हैं।
● यहाँ के लोग पढ़े-लिखे हैं। कुछ लोग नौकरी और कुछ व्यापार करते हैं, शेष अच्छे व नये ढंग से ख़ेती करते हैं।
● मेरे गाँव में एक डाकख़ाना और एक पुस्तकालय भी है।
● मेरे गाँव में दो सरकारी अस्पताल हैं। एक में मनुष्यों और दूसरे में पशुओं का उपचार किया जाता है।
● मेरे गाँव में पंचायत है जो गाँव की भलाई और विकास के काम करवाती है। पंचायत की सभा पंचायत घर में होती है।
● पंचायत घर का उपयोग लोक-अदालत और शादियों के लिए भी होता है।
● मेरे गाँव में सभी धर्मों के पूजनीय स्थान हैं।
● सारे गाँववासी मिल-जुल कर रहते हैं। सभी एक दूसरे के सुख-दुःख में शामिल होते हैं। तभी तो यहाँ सहकारी संस्था भी काम कर रही है।
● यहाँ सरकारी और सहकारी बैंक भी हैं।
● मेरे गाँव में एक बहुत बड़ा मैदान है। यहाँ मेले और खेलों के अखाड़े भी लगते हैं।
● मेरे गाँव में सरकारी सिलाई-कढ़ाई सैंटर भी है, जिसमें गाँव की बहु-बेटियाँ प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने पैरों पर खड़ी होती हैं।
● भगवान करे मेरा गाँव दिन दुगुनी रात चैगुनी तरक्की करके ‘माॅडल ग्राम’ बन कर एक मिसाल बन जाए।
………………………………………………………………………………………………………………………………………………………….
………………………………………………………………………………………………………………………………………………………….
………………………………………………………………………………………………………………………………………………………….

 

Contributed by Sudha Jain

 

Also See:

Kunji Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!